संवाददाता, जुलाई 30 -- स्कूल में टीचर ने चांदी की चेन उतरवा ली तो छठवीं में पढ़ने वाले 11 वर्षीय छात्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। छात्र को वह चेन बर्थडे पर उसके पापा ने दी थी। घटना के वक्त मां पढ़ाने के लिए स्कूल गई थीं, जबकि पिता काम से बाहर गए हुए थे। खाने के लिए दादी कमरे में पहुंची तो गेट के कुंडे में चुनरी के सहारे फंदे पर पौत्र का शव लटका दिखा। चीखते हुए वह बाहर आईं। परिजन और पड़ोसी बच्चे को हैलट ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों के मुताबिक बच्चा चांदी की चेन पहन कर गया था, जिसे टीचर ने उतरवा लिया था। कानपुर की दादानगर कॉलोनी निवासी चार भाइयों में सबसे बड़े ऋषि शर्मा नमकीन बनाने वाली कंपनी में ट्रेडिंग का काम करते हैं। पत्नी पूजा गोविंदनगर स्थित प्राइवेट विद्यालय में शिक्षिका हैं। दोनों का इकलौता बेटा 11 वर्षीय स्वास...