हजारीबाग, अक्टूबर 26 -- महापर्व छठ पर शहर में सुरक्षा व्यवस्था रहेगी चाक-चौबंद हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि । छठ पर्व के दौरान शहर में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। जिले में सुरक्षा सुनिश्चित करने के कई उपाय किए गए है। थाना वार गश्त के अलावा लगभग ढाई हजार पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि शहर में चोर उचक्को पर पुलिस की नजर रहेगी । चोरी की घटनाओं को रोकने शहर के सभी थानों में गश्त की विशेष व्यवस्था की गई है। जिसमें संबंधित थाना के पुलिस बल के अलावा मोटरसाइकिल दस्ता भी शामिल हैं। जो गली मोहल्ले में गश्त लगाने का काम करेगा। खासकर 27 और 28 अक्तूबर को छठ अर्घ्य देने वाली रात विशेष नजर रखी जाएगी। मोटरसाइकिल दस्ता शहर में घूम-घूम कर घरों, अपार्टमेंट, दुकानों और प्रतिष्ठानों पर नजर रखेगा। उन्होंने छठ पर्व के अवसर पर ...