लातेहार, अक्टूबर 14 -- बेतला, प्रतिनिधि‌। बेतला पंचायत के हरिजन-आदिम जनजाति बहुल अखरा ग्राम में छठघाट का घोर अभाव है।छठघाट का निर्माण नहीं होने से उस गांव के व्रतियों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसबारे में ग्राम प्रधान राजनाथ भूईंया और वार्ड सदस्य राजेंद्र परहिया ने बताया कि व्रतियों की सुविधा की दृष्टि से कुल्हीनाला के किनारे छठघाट का निर्माण कराने के लिए स्थानीय मुखिया से लेकर बरवाडीह प्रखंड के अधिकारियों को कई बार कहा गया।पर इसपर सार्थक पहल करना अबतक किसी ने मुनासिब नहीं समझा। नतीजतन उस गांव के करीब एक दर्जन छठव्रती बिना छठघाट के ही पास के अपने कु्ल्हीनाला में पिछले कई दशकों से नियमित रूप से सूर्योपासना का चार दिनी धार्मिक अनुष्ठान संपन्न करते आ रहे हैं।ऐसे में नाला के किनारे काफी ऊबड़-खाबड़ भूमि होने से व्रतियों को...