मथुरा, नवम्बर 18 -- आगरा दिल्ली नेशनल हाइवे 19 पर छटीकरा पर बने अंडरपास एवं सर्विस रोड पर प्रतिदिन जाम के हालत बने रहते हैं। यहां बिन वर्षा ही पानी भरना आम बात है। इससे संकरे रास्ते में दूसरी लेन में घुसे वाहन ट्रैफिक बाधित करते हैं। यहां रोजाना वृंदावन, गोवर्धन, बरसाना आने जाने वाले भक्त, ग्रामीण, स्थानीय लोग एवं बच्चों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। यहां दिनभर हजारों वाहन रेंगते हुए गुजरते हैं। लोगों का कहना है कि समस्या लंबे समय से है, लेकिन एनएचएआई एवं यातायात पुलिस की ओर से न तो जलनिकासी में सुधार किया गया और न ही ट्रैफिक प्रबंधन सुदृढ़ किया। जलभराव की समस्या एनएचएआई के दायरे में है, लेकिन ड्रेनेज सिस्टम सुधारने एवं सर्विस रोड की मरम्मत पर कोई ध्यान नहीं है। इससे जाम की समस्या दिन-ब-दिन विकराल रूप ले रही है। यहां अक्सर जाम में एम्...