गौरीगंज, मई 1 -- अमेठी। बिजली विभाग में संविदा कर्मचारियों की छंटनी के आदेश के खिलाफ जनपद के उपकेंद्रों पर संविदा कर्मियों ने विरोध दर्ज कराया है। अमेठी और भादर उपकेंद्रों पर करीब दो सौ संविदा कर्मियों में अपने हक की आवाज बुलंद की। संविदा कर्मचारियों का आरोप है कि विभाग द्वारा वसूली कम दिखाकर जानबूझकर छंटनी का आदेश जारी किया गया है, जिससे उनकी आजीविका पर संकट मंडरा रहा है। इस कार्रवाई से आक्रोशित होकर जिले भर के संविदा कर्मचारी एकजुट हो गए हैं और पावर हाउसों पर काम बंद कर धरने पर बैठ गए हैं। धरना स्थल पर मौजूद संघ के महामंत्री अरुण मिश्रा ने कहा कि विभाग का यह निर्णय अन्यायपूर्ण है और इससे सैकड़ों परिवारों की रोजी-रोटी पर असर पड़ेगा। उन्होंने मांग की कि छंटनी का आदेश तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए और कर्मचारियों की सेवा सुरक्षा की गारंटी ...