मेरठ, अगस्त 3 -- रोहटा के जटपुरा गांव में निर्माणाधीन मकान का छज्जा निकालने को लेकर शनिवार दोपहर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गए। उपचार के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। परिजनों ने हंगामा करते हुए थाने पर लाश रख मेरठ-बड़ौत मार्ग जाम कर दिया। पुलिस से भी जमकर झड़प हुई। डीएम-एसएसपी को मौके पर बुलाने की मांग की गई। जटपुरा निवासी रामबीर पुत्र धर्म सिंह अपने मकान का निर्माण करा रहा है। मकान के बाहर छज्जा निकालने को लेकर मोहल्ला निवासी फूलकुमार और उनका परिवार विरोध कर रहा था। शनिवार को रामबीर का बेटा रवि और भतीजा पंकज पुत्र सोमवीर मकान की सेटरिंग का सामान लगा रहा था। इसी बीच फूल कुमार पक्ष से कई लोगों ने गाली-गलौज कर दी। विरोध पर हमलावरों ने लाठी-डंडे तथा धारदार हथियार से हमला कर दिया। सिर में धारदार हथियार लगने ...