छपरा, जुलाई 12 -- छपरा , हमारे संवाददाता। जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर यादव टोला में शनिवार को छज्जा निकालने को लेकर हुए विवाद में कुछ लोगों ने चाकू और लाठी डंडे से मारपीट कर महिलाओं समेत आधा दर्जन लोगों को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घायलों में पिंटू कुमार यादव, रूमा कुमारी, चुन्नी देवी, गुड़ि़या कुमारी, पिंकी देवी व सुजीत कुमार यादव शामिल हैं। घायलों का इलाज छपरा सदर अस्पताल की इमरजेंसी में चल रहा है। इन लोगों का कहना था कि इस गांव के हरिहर राय वह अन्य ने मिलकर चाकू और रॉड से मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस बयान दर्ज कर रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...