गाज़ियाबाद, मई 16 -- ट्रांस हिंडन। टीला मोड़ थाना पुलिस ने छज्जा गिरने से मामा-भांजे की मौत के मामले में आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि छज्जे का हिस्सा टूटकर गिर रहा। इससे हादसे का खतरा है। तुलसी निकेतन की 1200 वाली गली में शबीना के मकान की तीसरी मंजिल के फ्लैट का छज्जे पर शौचालय था। बुधवार रात आठ बजे छज्जा अचानक गिर गया। हादसे में भूतल स्थित धीरज की दुकान पर खरीदारी कर रहे 25 वर्षीय आकाश कुमार और उनके पांच वर्षीय भांजे वंश उर्फ लड्डू की मौत हो गई थी। लोगों ने आरोप लगाया था कि अवैध रूप से बढ़ाकर छज्जा बनाया गया था। साथ ही, एक साल से शौचालय से पानी टपक रहा था। इसे ठीक कराने पर शबीना ने केस में फंसाने की धमकी दी थी। गुरुवार को परिजनों ने शव रोड पर रखकर जाम लगाया था। एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह ने...