गोंडा, अगस्त 4 -- वजीरगंज। क्षेत्र के लोहनडीहा में छज्जा गिरने से गम्भीररूप से घायल 87वर्षीय बुजुर्ग त्रियुगी प्रसाद द्विवेदी की इलाज के दौरान मौत हो गयी। उनके सुपौत्र आशीष द्विवेदी ने बताया कि बाबा त्रियुगी प्रसाद द्विवेदी दरवाजे पर बैठे थे कि अचानक निर्माणाधीन छज्जा उनके सिर पर गिर पड़ा। इससे वह गम्भीररूप से घायल हो गए उन्हें तत्काल मेडिकल कालेज लखनऊ ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। सूचना घर पहुंची तो कोहराम मच गया। उनका अंतिम संस्कार सोमवार को अयोध्या में किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...