आगरा, सितम्बर 9 -- सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव बजीपुर में सोमवार को दोपहर को जर्जर मकान का छज्जा गिर जाने से मलबे में दबकर चार बच्चे घायल हो गए। सभी प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल से अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया था। जहां मंगलवार को उपचार के दौरान एक बालक ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। राजस्व टीम ने भी मौके पर पहुंच जानकारी ली है। गांव बजीरपुर निवासी राजपाल का पुत्र टीटू (12) नितिन पुत्र विनोद (15), अभिषेक पुत्र पुष्कर (12) व बालिका लक्ष्मी पुत्री दिनेश कुमार (12) गांव की गली में खेल रहे थे। तभी दोपहर तीन बजे मुन्नालाल के मकान का छज्जा अचानक गिर गया। इसमें दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। परिजनों द्वारा बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चारों बच्चों क...