मुरादाबाद, मई 13 -- छजलैट थाना क्षेत्र के गांव नक्शनदाबाद में तेंदुआ दिखाई देने के बाद मंगलवार को वन विभाग की ओर से दोबारा पिंजरा लगाया गया, साथ ही तेंदुए की मूवमेंट देखने के लिए कांबिंग भी की। साथ ही टीम ने ग्रामीणों को जागरूक भी किया। बता दें कि सोमवार को गांव में तेंदुआ दिखाई दिया था, जिसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरा लगाने की मांग भी की थी। लेकिन उक्त दिन पिंजरा नहीं लगाया गया। मंगलवार को पिंजरा लगा दिया गया है। गांव में तेंदुए की हलचल तेज होने से ग्रामीणों में भी दहशत का माहौल है, जबकि गांव में तेंदुए के हमले से एक मजदूर की मौत भी हो चुकी है। शनिवार को खेत पर काम कर रहे दलवीर पर तेंदुए ने हमला कर दिया था। उपचार के दौरान सोमवार की शाम दलवीर ने दम तोड़ दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...