मुरादाबाद, अक्टूबर 21 -- छजलैट थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार को कहासुनी के दौरान बेटे ने पिता को गोली मार दी। उसे कांठ रोड के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि पुलिस ने किसी भी प्रकार की तहरीर न मिलने की बात कही है। थाना छजलैट के गांव में रविवार शाम के समय किसी बात को लेकर पिता-पुत्र में कहासुनी हो गई। आरोप है कि कहासुनी से शुरू हुआ विवाद हाथापाई तक पहुंच गया। उसी दौरान युवक ने तमंचे से पिता के ऊपर गोली चला दी, जो उनके हाथ में कंधे के पास लगी। घटना के बाद आनन-फानन में ग्रामीण को सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के कांठ रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन परिवार वालों ने तहरीर नहीं दी। परिजनों ने यह कहकर टाल दिया कि ग्रामीण गिर कर घायल हुए हैं। ग्रामीणो...