मुरादाबाद, जून 18 -- क्षेत्र में लगातार बिजली विभाग की लापरवाही कम होने का नाम नहीं ले रही है। आंधी से गिरे खंभे अभी रोड के किनारे पड़े हुए है। छजलैट क्षेत्र के गांवों में अभी तक भी बिजली व्यवस्था सुचारु नहीं हो पाई है उपभोक्ता व किसान दोनों को ही दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। किसानों को दो घंटा भी बिजली उपलब्ध नही हो पा रही है। किसानों का कहना है कि अभी तक क्षेत्र में बारिश भी नही हुई है, किसानों को दस बार कट कर दो घंटा बिजली ही उपलब्ध हो पा रही है। किसान सतवीर सिंह आदि ने बताया कि जब बिजली किसानों को बिल के साथ मिलती थी, तब बिजली किसानों को मानक अनुसार मिलती थी,लेकिन जब से किसानों को बिजली बिल माफ किया गया है तब से बिजली व्यवस्था ही गड़वडा गई है। किसान संजीव आदि ने बताया कि अगर किसी भी लाईन मेन से बिजली का तार या अन्य कोई काम करने की...