मुरादाबाद, जुलाई 27 -- थाना छजलैट क्षेत्र के गांव शेरपुर एत्मादपुर में शनिवार रात एक बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। पीड़ित साबिर हुसैन पुत्र शब्बीर हुसैन ने बताया कि वह अपने बच्चों के साथ घर पर सोया हुआ था, इसी दौरान चोरों ने मौके का फायदा उठाकर घर में चोरी की। रात के अंधेरे में चोरों ने घर में घुसकर अलमारी व अन्य स्थानों की तलाशी ली और करीब 40,000 रुपये नकद, 20 तोले सोने-चांदी के कीमती जेवरात समेत लाखों रुपये का सामान चुरा ले गए। चोरी की भनक तब लगी जब परिवार के सदस्य नींद से जागे, लेकिन तब तक चोर छत के रास्ते फरार हो चुके थे। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण भी मौके पर जुटे और चोरों की तलाश की गई, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग सका। पीड़ित ने मामले की लिखित तहरीर थाना छजलैट में देकर चोरों की गिरफ्तारी और माल बरामदगी की मांग की ह...