मुरादाबाद, जनवरी 24 -- थाना क्षेत्र के गांव चंगेरी मिलक निवासी निशांत कुमार पुत्र अरविंद की शादी 3 वर्ष पूर्व अमरोहा देहात के गांव हादरपुर निवासी जयवीर सिंह की पुत्री प्रीति के साथ हुई थी। शादी के बाद प्रीति को एक बेटा हुआ जिसके होने पर पति व ससुर Rs.5 लाख रुपए के साथ ही बोलेरो कार की मांग करने लगे। बताया कि मांग पूरी न होने पर मारपीट व परेशान करने लगे। बताया कि शुक्रवार को विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...