मुरादाबाद, अप्रैल 29 -- क्षेत्र के गांव की निवासी महिला की लीवर में कैंसर से मौत हो गई। बीमारी का पता चलने पर पति ने उसे घर से निकाल दिया था। मायके वाले महिला का इलाज करा रहे थे। मंगलवार को उपचार के दौरान युवती ने दम तोड़ दिया। छजलैट थाना क्षेत्र के गांव संदलीपुर निवासी सुमन पुत्री पूरनसिंह की शादी 15 वर्ष पहले कुन्दरकी थाना क्षेत्र के गांव हुसैनपुर निवासी मनोहर कुमार के साथ हुई थी। शादी के बाद सब कुछ ठीक रहा। तीन वर्ष पूर्व से सुमन बीमार रहने लगी जिसका शुरू में इलाज कराया गया। ढेड़ वर्ष पहले जब पति को जब सुमन की गंभीर बीमारी का पता चला तो उसने मारपीट कर घर से निकाल दिया। जबकि दोनों बच्चे ससुराल में ही रहे। पिछले 18 माह से वह मायके में रहकर ही उपचार करा रही थी। सुमन ने तीन बार थाने में तहरीर देकर पति द्वारा ईलाज के लिए पैसा देने और देखभाल...