मुरादाबाद, जुलाई 20 -- क्षेत्र के गांव में ही हाईवे किनारे दुकानों का लिंटर डाला जा रहा था कि रविवार शाम चार बजे के करीब लिंटर भरभरा कर गिर गया, हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। छजलैट नूरपुर मुरादाबाद हाईवे पर किसान चौक के पास ही मकपुरी निवासी निजामउद्दीन सैफी अपनी दुकानों पर एक साथ लिंटर डलवा रहे थे। ठेकेदार को झूले की कुछ लकड़ी हिलने का अहसास हुआ तो सारे मजदूर लिंटर से नीचे उतर आए। थोड़ी देर बाद लिंटर भरभराकर गिर गया। निजामउद्दीन ने बताया कि लिंटर गिरने से लाखों का नुकसान हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...