मुरादाबाद, अगस्त 5 -- कांठ रोड पर मंगलवार दोपहर 12:00 बजे अमरोहा देहात के गांव सिरसा मऊ निवासी मोहम्मद शफीक पुत्र फकीरा अपनी पत्नी के साथ बाइक से ससुराल से घर वापस आ रहे थे, जैसे ही वह फूलपुर की पुलिया पर आए तो सामने से आ रही फॉर्च्यूनर कार नीलगाय को टक्कर मारते हुए असंतुलित होकर सामने से आ रही बाइक से टकरा गई, जिसमें बाइक सवार दंपति और उनका पांच साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन- फानन में पुलिस ने तीनों को सरकारी अस्पताल कांठ भेजा, जहां पर शफीक को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, जबकि मां व बेटे को गंभीर हालत में छजलैट के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान 5 वर्षीय सैयान की मौत हो गई जबकि महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों के परिजन ने थाने पहुंचकर तहरीर दी है। पुलिस ने पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम को भेज दिया है।...