मुरादाबाद, जुलाई 8 -- क्षेत्र के गांव से जून में एक दर्जन से भी अधिक युवतियां लापता हुई, जिनमें मंगलवार को पुलिस ने दो युवतियों को बरामद किया, लेकिन दोनों ने ही अपने परिजनों के साथ जाने से साफ इंकार कर दिया। छजलैट थाना क्षेत्र के गांव मधपुर में एक किशोरी एक माह पूर्व चांदपुर के गांव से आई थी जो दो दिन बाद ही वहां से फरार हो गई, जब तलाश की गई तो पता चला कि वह गांव के ही प्रेमी के साथ चली गई है। बताया की किशोरी के बालिग होने में अभी चार दिन का समय बाकी था, जबकि आरोपी युवक पर पहले से ही किशोरी के परिजनों ने मुकदमा चांदपुर थाने में दर्ज करा रखा था। मंगलवार को जब किशोरी थाने आई तब तक वह बालिग हो चुकी थी। किशोरी से युवती बनी युवती ने बताया की वह अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है। थाना पुलिस ने बताया की युवती के बयान दर्ज कराने के बाद ही उसे उ...