मुरादाबाद, अक्टूबर 5 -- थाना क्षेत्र के गांव मुंडाखेड़ी में रविवार को आएएसएस की बैठक की गई, जिसमें आजादी से लेकर राष्ट्र निर्माण तक की बात बताई गयी साथ ही शहीदों को भी याद किया गया। रविवार को छजलैट के गांव मुंडाखेड़ी में चाहल फार्म हाउस में आएएसएस की मंडल बैठक की गयी, जिसके बैठक अघ्यक्ष नरेन्द्र चाहल को बनाया गया। मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा विद्यायक राजेश कुमार चुन्नू को बनाया गया। इस अवसर पर क्षेत्र से सैकड़ो की संख्या में आरएसएस ये जुड़े सैकड़ो कार्यकर्ता बैठक में मौजूद रहे । इस अवसर पर बैठक के अध्यक्ष ने बताया की देश की आजादी के लिये जो लड़ाई आरएसएस ने लडी वह देश को आजाद कराने की थी। साथ ही बताया की बाकी जो भी देश को आजाद कराने साथ आए वह पहले शर्त रख कर ही आजादी की लड़ाई में साथ आए। बताया की आरएसएस कभी भी किसी धर्म या संस्कृति के विरुद्व ...