मुरादाबाद, अगस्त 7 -- थाना क्षेत्र के गांव शेखूपुरा में बुधवार देर रात गांव में एक तेंदुआ घुस गया। उसने सारे गांव का चक्कर लगा लेकिन ग्रामीणों के घर के अंदर होने की वजह से कोई नुकसान नहीं हुआ। ग्रामीण सुशील कुमार ,सुनील कुमार आदि ने बताया कि सुबह जब उन्होंने घर में लगे कैमरे के सीसी फुटेज देखे, तो पता चला कि रात को घर के बाहर एक तेंदुआ घूम रहा था,सूचना पूरे गांव में फैली तो ग्रामीणों में दहशत फैल गई। जिसकी वजह से सुबह गुरुवार को कोई भी ग्रामीण खेत से पशुओं का चारा लेने नहीं गया। वन विभाग को मामले की सूचना दे दी गई है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया है जल्द ही गांव में पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ा जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...