मुरादाबाद, मई 30 -- छजलैट के मानपुर मुजफ्फरपुर गांव में गुरुवार आधी रात तेंदुआ घुस गया। 150 गोवंशों की क्षमता वाली गोशाला में डेढ़ घंटे तक तेंदुए ने आतंक मचाया। तेंदुए ने एक चार वर्ष की गाय और एक वर्ष की बछिया को निवाला भी बनाया। सुबह पहुंचे कर्मचारी ने सूचना दी, तो वन विभाग ने शुक्रवार को गांव में पिंजरा लगाया है। ग्रामीण क्षेत्रों में तेंदुओं का आतंक बढ़ता जा रहा है। करीब 3 दर्जन से अधिक गांवों में तेंदुओं का आतंक है। रोजाना तेंदुआ ग्रामीणों और पशुओं पर हमला भी कर रहा है। गुरुवार की देर रात छजलैट के मानपुर मुजफ्फरपुर गांव में शिकार के लिए तेंदुआ घुस आया। गोशाला में इस समय 150 से अधिक गोवंश हैं। नाइट ड्यूटी करने वाले शमशुद्दीन भी इत्तेफाक से कुछ दिनों से बीमार चल रहे हैं। जिस वजह से वे ड्यूटी पर नहीं जा रहे हैं। इस बीच तेंदुए ने खूब आतंक...