मुरादाबाद, जुलाई 6 -- क्षेत्र के गांवों में लगातार तेंदुए दिखाई दे रहे हैं। रविवार की सुबह किसान को आम के पेड़ पर तेंदुआ बैठा दिखाई दिया, जिस पर किसान ने गांव की ओर दौड़ लगा दी। छजलैट के गांव पोटा निवासी प्रमोद कुमार ने बताया कि वह रविवार की सुबह अपने खेत पर पैदल ही जा रहा था, जैसे ही वह घर से कुछ दूर बाग के पास पहुंचा। तभी उसकी नजर आम के पेड़ पर गई तो देखा कि एक तेंदुआ पेड़ की डाल पर बैठा था, उसके देख किसान हिल गया। किसान ने तेंदुए को देखते ही वापस घर की ओर दौड़ लगा दी। गांव पहुंच कर उसने ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी, इसके बाद जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो तेंदुआ वहां से जा चुका था। ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर कई वर्षो से तेंदुए के कई परिवार रहते है लेकिन अभी तक इंसान पर हमला नहीं किया है, जबकि गांव से कई बार पालतू कुत्ते व पशुओं को निव...