मुरादाबाद, अप्रैल 8 -- क्षेत्र के गांव में पिछले दो माह से सफाई न होने से गांव में भारी नाराजगी है। छजलैट ब्लाक के गांव मुंडाखेडी ग्रामपंचायत सीमला में ग्रामीणों में भारी रोष है। ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए ग्राम सचिव सूरज नायक को सूचना दी ,उन्होने जल्द ही सफाई कराने का आश्वासन दिया। लेकिन दो माह बाद अब गांव में निकलना भी दूभर हो गया है। गांव में राजकीय कन्या इंटर कालेज उच्च प्राथमिक विद्यालय सरकारी अस्पताल व पंचायत घर जिस पक्के रास्ते पर बने हुए है उससे भी जाना दूभर हो गया है। ग्राम पंचायत सचिव ने बताया कि गांव में दो सफाई कर्मियों की डयूटी मुरादाबाद में लगी हुई थी। ग्रामीण अभय,प्रतीक अनूप अजय आदि ने बताया कि डयूटी एक सप्ताह की लगी होगी, दो माह की नहीं साथ ही सफाई कर्मियों व कुछ ग्रामीणों ने सफाई कर्मियों से ग्राम सचिव व प्रधान के दबा...