गिरडीह, अप्रैल 28 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। पानी के लिए तरस रहे बेंगाबाद छछंदो के दलित परिवार की खबर हिन्दुस्तान अखबार में रविवार सुबह प्रकाशित होते ही संवेदक सहित पीएचईडी विभाग के लोग हरकत में आ गए और कुछ ही घंटों बाद दलित परिवारों को नल से जल की सुविधा उपलब्ध करा दी गई। नल से जल मिलने के बाद महिलाओं को बड़ी राहत मिल रही है। हालंकि यह कब तक बरकरार रहेगी इस पर ग्रामीणों की खुशी निर्भर है। बतला दें कि लंबे समय से छछंदो के दलित टोला में पानी की समस्या उत्पन्न हो गई थी। महिलाओं को दूर से पानी लाना पड़ रहा था। हिन्दुस्तान अखबार ने इस समस्या को डिजिटल संवाद में प्रमुखता के साथ रविवार को प्रकाशित किया था। खबर प्रकाशित होने के कुछ ही देर बाद धरातल पर इसका असर देखने को मिला। नल जल के संवेदक सहित पीएचईडी विभाग के लोग छछंदो दलित टोला सुबह में ही पहुं...