धनबाद, अप्रैल 19 -- धनबाद विशेष संवाददाता छह करोड़ की लागत से जिले के तीन प्रखंडों में ग्यारह सड़कों को निर्माण होगा। सभी सड़कें ग्रामीण क्षेत्रों की ही है। सड़कों के निर्माण तथा मॉनिटरिंग की जिम्मेवारी ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल को दी गईं है। सड़कों का निर्माण दो से तीन महीनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए विभाग ने कवादय शुरू कर दी है। सड़कों के निर्माण की लंबे समय से मांग की जा रही थी। जनप्रतिनिधियों ने भी सड़क निर्माण की मांग की थी। किस प्रखंड की कितनी सड़के जिले के बाघमारा, गोविंदपुर तथा निरसा प्रखंड की सड़कों को निर्माण होगा। सबसे अधिक नौ सड़कें बाघमारा अंचल की हैं। निरसा तथा गोविंदपुर अंचल की एक-एक सड़कों का निर्माण किया जाना है। बाघमारा प्रखंड में बौआकल पंचायत में बड़की बौआ मोड़ से महादेव मंदिर तक 72 लाख की ला...