राजनांदगांव, मई 23 -- छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र की सीमा से लगे गढ़चिरौली जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। इस दौरान विशेष नक्सल रोधी इकाई C-60 कमांडो ने 4 हार्डकोर सशस्त्र नक्सलियों को मार गिराया है। जिसके बाद जवानों ने चारों नक्सलियों के शव और उनके पास मौजूद हथियार को बरामद कर लिया है, साथ ही इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। DIG अंकित गोयल ने इसकी पुष्टि की है, साथ ही उन्होंने कहा है कि जवानों के ऑपरेशन से लौटने के बाद और ज्यादा जानकारी मिल पाएगी। उधर छत्तीसगढ़ के किस्टाराम इलाके में भी शुक्रवार को पुलिस-नक्सली मुठभेड़ हुई है, जिसमें एक नक्सली मारा गया है। अभी इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है, जिसकी मॉनिटरिंग एसपी किरण चव्हाण कर रहे हैं। बता दें कि केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को मार्च-2026 तक खत्म करने की डेड लाइन तय की ...