नई दिल्ली, जून 30 -- आजकल जिस तरह चलते-फिरते, खेलते-कूदते, नाचते-गाते अचानक लोगों की मौत हो जा रही है, वो काफी डरावना है। अक्सर इस तरह के वीडियो सामने आ जाते हैं जब कोई जिम कर रहा होता है, चल रहा होता है, डांस कर रहा होता है, कुछ भी कर रहा होता है और तभी अचानक वह जमीन पर गिरता है और फिर कभी नहीं उठता। ऐसा ही एक दर्दनाक वीडियो पंजाब के फिरोजपुर से सामने आया है जहां 27 साल के एक क्रिकेटर की मैदान पर ही हार्ट अटैक से मौत हो गई। यह दुखद घटना फिरोजपुर के गुरु हर सहाय कस्बे की है। 27 साल के एक युवा क्रिकेटर ने पिच पर ही दम तोड़ दिया। हरजीत सिंह लोकल क्लब टीम के लिए खेला करते थे। रविवार को वह एक लोकल मैच में बल्लेबाजी कर रहे थे। जब वह 43 रन के स्कोर पर थे तभी उन्होंने छक्का जड़ा। अब वह अर्धशतक से महज एक रन दूर थे। छक्का जड़ने के बाद वह नॉन-स्ट्र...