गया, अक्टूबर 13 -- डुमरिया के छकरबंधा जंगल से एसटीएफ और सीआरपीएफ के संयुक्त सर्च अभियान में आईईडी बम बनाने वाली सामग्री को बरामद की गई है। छकरबंधा थाना अंतर्गत भोथा जंगल में नक्सलियों द्वारा छुपाए गए विस्फोटक पदार्थ और आईईडी बम बनाने वाली सामग्री बरामद की गई। सर्च अभियान के दौरान भोथा जंगल से मैन्युअल ड्रिल मशीन (दो), धार लगाने वाली मशीन एक, स्टॉव दो, स्टील का बैरिंग बॉल पैकेट एक, नीडल तेरह, लोहे का रोड दो, स्टील टिफिन 4, छत बांधने वाला तार 2 किलोग्राम, स्टील का चादर का टुकड़ा 9 पीस, कुकर एक अल्युमिनियम का गमला समेत कई सामग्री बरामद की गई। सर्च अभियान के दौरान जंगल से भारी मात्रा में नक्सलियों द्वारा छुपा कर रखे गए विस्फोटक पदार्थ और उससे संबंधित सामग्री को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। विधानसभा चुनाव के पूर्व नक्सल प्रभावित इलाके में सीआर...