चक्रधरपुर, जून 17 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। मासांत पर्व के मौके पर चक्रधरपुर प्रखंड के मोहुलबोराई, सिमिदीरी और चंद्री गांव में छऊ नृत्य का आयोजन किया गया। छऊ नृत्य के समापन समरोह में सिंहभूम की सांसद जोबा माझी सोमवार को शामिल हुईं। इस दौरान सांसद ने छऊ नृत्य का आनंद उठाया और कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। लोगों को संबोधित करते हुए सांसद जोबा माझी ने कहा छऊ हमारी सांस्कृतिक धरोहर है, इसे विकसित और संजोय रखना हमारा सामूहिक दायित्व बनता है। उन्होंने स्थानीय कलाकारों की कला की प्रशंसा करते हुए कहा पर्व-त्योहार के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम से आपसी मेलजोल को बढ़ावा मिलता है। सांसद मोहुलबोराई, सिमिदीरी, चन्द्री कार्यक्रम में शिरकत की। चन्द्री कार्यक्रम में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सन्नी उरांव, जिला परिषद सदस्य मीना जोंकों, बाईपी की मुखिया पिं...