जमशेदपुर, जून 15 -- पश्चिम बंगाल से सटे पटमदा प्रखंड अंतर्गत बनकुंचिया गांव निवासी छऊ उस्ताद उत्तम कुमार महतो और पंचायत समिति सदस्य मेनका महतो की पुत्री अंजलि महतो ने नीट परीक्षा - 2025 में सफलता प्राप्त की है। उत्तम कुमार महतो ने बताया कि अंजलि महतो को कुल 481 अंक प्राप्त हुए हैं। ऑल इंडिया ओबीसी कैटेगरी में 36460 रैंक प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि बेटी अंजलि 2023 में झारखंड सरकार द्वारा संचालित आकांक्षा परीक्षा में चयनित हुई थी एवं जैक बोर्ड में 94.60 प्रतिशत अंक लाकर पटमदा प्रखंड टॉपर बनी थी। आकांक्षा से कोचिंग लेकर इस बार 15 विद्यार्थियों ने नीट परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। इधर अंजलि की इस सफलता के लिए क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...