घाटशिला, अप्रैल 26 -- गालूडीह। गालूडीह थाना क्षेत्र के काशीडीह गांव में शुक्रवार को छउ नृत्य सहित मुर्गा पाड़ा का आयोजन किया गया था। जिसमें बोकारो और पटमदा के छउ नृत्य टीम पहुंची थी। छउ नृत्य टीम के एक सदस्य हब्बा डब्बा चलाने वालों ने जिम्मा लिया था । इसके साथ ही 10 दिनों पहले 3 हजार रुपए एडवांस भी दिया था। शुक्रवार को मुर्गा पाड़ा सहित छउ नृत्य हुआ, पर हब्बा डब्बा के टीम ने 3-4 बार आना जाना भी किया फिर किसी कारणवश हब्बा डब्बा का खेला नहीं लगाया। दूसरी ओर हब्बा डब्बा खिलाने वाले सदस्यों ने कहा कि वह खेल लगाने के बदले छउ नृत्य के एक टीम का खर्चा 24 हजार रुपये देंगे।ग्रामीण उसी के भरोसे रह गये, लेकिन हब्बा डब्बा वालों ने खेल लगाया ही नही, नाही छउ नृत्य के टीम को पैसा देने ही पहुंचे। दूसरी ओर छउ नृत्य की दोनों टीमों शनिवार की अहले सुबह प्रोग...