भागलपुर, नवम्बर 3 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता झारखंड- बिहार सीमा के आसपास बना बना निम्न दबाव का क्षेत्र शनिवार को देर शाम में उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर शिफ्ट हुआ तो जिले में बारिश वाले दिन के मौसम खत्म हो गये। शनिवार की रात से लेकर रविवार की सुबह तक जहां बादल तो छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई। वहीं रविवार को दोपहर करीब पौने 12 बजे बादल छंटे तो सूरज चमकने लगा। धूप निखरी तो दिन का पारा चढ़ गया और हल्की सिहरन वाले दिन खत्म हुए और दिन का मौसम सामान्य हो गया। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की माने तो आर्द्रता ज्यादा होने के कारण सोमवार की सुबह में जिले में जहां हल्का धुंध या कोहरा छाया रहेगा तो वहीं दिन में धूप चमकेगी और पारा और चढ़ेगा। 3.7 डिसे उछला दिन का पारा, रात का तापमान भी 0.6 डिसे चढ़ा बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान जहां दिन ...