बरेली, जनवरी 12 -- बरेली। कर्मचारी कल्याण सेवा समिति बरेली कॉलेज के जितेंद्र मिश्रा ने महाविद्यालय में छंटाई के नाम पर बेतरतीब तरह से पेड़ों को जड़ से उड़ा देने पर आपत्ति व्यक्त की है। कहा कि वन विभाग को पत्र लिखकर मामले की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की जाएगी। वन विभाग से पूछा जाएगा कि आखिर किसकी निगरानी में यह कटाई महीनों से हो रही है और पूरे जड़ से पेड़ काटे गए हैं। महाविद्यालय के शहीद स्तंभ पार्क में दो बेल के पेड़ जड़ से काटे गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...