बरेली, मई 4 -- उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन अपने स्वयं के आदेश 15 मई 2017 का उल्लंघन कर विद्युत उपकेंद्रों के परिचालन व अनुरक्षण कार्य में लगे संविदा, आउटसोर्सिंग कर्मियों की छटनी कर रहा है। बरेली के नगरीय क्षेत्र में 113 व ग्रामीण क्षेत्र से 34 लोगों को हटाया गया है। नौ हजार वेतन पाने वाले कर्मचारियों पर फेशियल अटेंडेंस लगाने का दवाब डाला जा रहा है। 55 वर्ष का हवाला देकर बकाये वेतन का भुगतान किए बगैर ही कार्य से हटाया जा रहा है। ऐसे में छटनी के विरोध में शनिवार को दूसरे दिन भी विद्युत संविदा मजदूर संगठन व उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले मुख्य अभियंता कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन जारी रहा। संगठन के जिलाध्यक्ष रिंकू श्रीवास्तव ने बताया कि यूपीपीसीएल व सहयोगी निगमों द्वारा आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य क...