शाहजहांपुर, जनवरी 28 -- विद्युत संविदा मजदूर संगठन के पदाधिकारियों ने एसई ऑफिस में संविदा कर्मियों की छटनी के विरोध में घेराव कर आंदोलन की चेतावनी दी। अध्यक्षता कर रहे नवल किशोर सक्सेना ने कहा कि पावर कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम द्वारा संविदा कर्मियों की 30 फीसदी छंटनी के संबंध में जारी आदेश का पुरजोर विरोध करते हुए वापस लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि लंबे समय से काम कर रहे कर्मियों के भविष्य चौपट हो जाएगा। प्रांतीय प्रभारी पुनीत राय ने कहा कि प्रबंध निदेशक द्वारा जारी यह तानाशाही आदेश पूरी तरह से अनुचित और असंवेदनशील है। 2017 के पुराने आदेश को वर्तमान समय में लागू करना व्यावहारिक नहीं है। उन्होंने कहा कि 2017 में विद्युत मांग केवल 14 हजार मेगावाट थी, जबकि आज यह बढ़कर 29 हजार मेगावाट हो चुकी है। इसके बावजूद,...