बस्ती, दिसम्बर 12 -- बस्ती। उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों ने छंटनी के विरोध में गुरूवार को गो सेवा आयोग उपाध्यक्ष और जिला पंचायत अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष रामसकल मौर्या की अगुवाई में संगठन के पदाधिकारियों ने दो बिन्दुओं को लेकर ज्ञापन सौंपा। दिए गए ज्ञापन में बताया आउटसोर्सिंग कंपनी पहले से ही विवादित रही है। कंपनी ने पिछले तीन माह में मनमाने तौर पर 115 नए लोगों की भर्ती कर ली। कॉरपोरेशन के निर्देश पर अब 117 लोगों को निकाला जा रहा है। कंपनी के लोगों ने चालाकी से पुराने कर्मियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया, जबकि नए लोग पूर्व की तरह काम कर रहे हैं। पत्र में आरोप लगाया कि यह एक बड़ा घोटाला है, इसीलिए विभागीय अधिकारी भी कंपनी की मनमानी पर खामोश हैं। पहले भी इसी कंपनी ने बदले नाम से टेंडर हा...