लखनऊ, अक्टूबर 14 -- उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से मुलाकात की। इस अवसर पर संघ के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद खालिद बताया कि पावर कॉर्पोरेशन प्रबंधन 2017 के अपने ही आदेश का उल्लंघन करते हुए लगभग 25 हजार बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों की छंटनी कर रहा है। इसके अलावा 55 वर्ष की आयु का हवाला देकर अनुभवी कर्मचारियों को हटाया जा रहा है और वर्तमान व्यवस्था की जगह वर्टिकल व्यवस्था लागू की जा रही है। संघ के महामंत्री देवेन्द्र पांडेय ने बाराबंकी में 350 कर्मचारियों को हटाए जाने और उनके स्थान पर लगभग 13 करोड़ के बजट के मुकाबले 55 करोड़ का एलओआई जारी करने जैसे मुद्दों को भी उठाया। इस मामले में ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा ने पावर कॉर्पोरेशन प्रबंधन के रवैये पर कड़ी नाराज़गी व्यक्त की। उ...