संभल, जनवरी 26 -- विद्युत वितरण खंड कार्यालय परिसर में रविवार को एक जागरूक सभा का आयोजन किया गया। जिसमे संगठन को मजबूत करने और कर्मचारियों की सुरक्षा के उपायों के बारे में चर्चा की गई। बैठक में कर्मचारियों की सुरक्षा व जिम्मेदारी की बात सम‌झायी गई। कहा कि साइट पर कार्य करते समय जो सुरक्षा किट विभाग द्वारा दी गई है, उसका इस्तेमाल लाइन पर कार्य करते समय जरूर करना चाहिए। इस दौरान छंटनी के नाम पर कर्मचारियों को हटाने पर भी चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष किरणपाल ने कहा कि यदि जिले में छंटनी की गई अथवा संविदा कर्मी को हटाया गया तो पूरे जिले में इसका विरोध किया जाएगा और सभी एक साथ इस्तीफा देंगे। चन्दौसी डिविजन से जिला महामंत्री रवींद्र चौधरी ने सभी संविदाकर्मियों को विभाग हित में समझाया और सभी से एकजुट रहने का आह्वान किया। बैठक में अजय पाठक, भोला चौधरी...