औरंगाबाद, जून 30 -- दाउदनगर स्वास्थ्य विभाग के शहरी क्षेत्रों में कार्यरत छंटनीग्रस्त आशा कर्मियों को पुनः बहाल करने की मांग को लेकर सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दाउदनगर के प्रांगण में आशा कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित कर्मियों ने सरकार और विभागीय अधिकारियों पर सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि औरंगाबाद जिले के शहरी क्षेत्र की आशा कर्मियों को बिना किसी स्पष्ट कारण के सेवा से हटा दिया गया, जबकि अन्य जिलों में ऐसा नहीं किया गया है। यह न केवल अन्यायपूर्ण है बल्कि विभाग की मनमानी और दोहरी नीति को भी दर्शाता है। उन्होंने मांग की कि जिन आशा कर्मियों को पहले कार्य से हटाया गया है, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर वर्तमान बहाली प्रक्रिया में शामिल किया ज...