घाटशिला, मई 23 -- घाटशिला। धार्मिक स्थल में प्रतिबंधित पदार्थ फेकने के आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने समेत अन्य छ: सुत्री मांगों को लेकर शुक्रवार से पूर्व बीएसएफ कर्मी सह जिला सर्तकता एवं निगरानी समिति के सदस्य बिमल सिंह मुंडा ने अपने सैंकड़ों समर्थको के साथ घाटशिला अनुमंडल कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन शुरु दिया है। अनशन स्थल पर पूजा अर्चना करने के बाद पारंपरिक तीर धनूष लेकर वह अनशन पर बैठे है। उनके आंदोलन के समर्थन पंचायत समिति सदस्य रत्ना मिश्रा एवं पूर्व जिप सदस्य आरती समाद के साथ दर्जनो ग्रामीण भी उतर आये है। हालांकि आमरण अनशन के पहले दिन कोई भी प्रशासनिक अधिकारी बिमल सिंह मुंडा से उनका हाल चाल जानने नही पहुंचे। अनशन के दौरान बिमल सिंह मुंडा ने कहा कि धालभूमगढ़ के नरिसंगगढ़ के एक धार्मिक स्थल पर अपराधियों द्वारा दो दो बार प्रतिबंध...