देवरिया, सितम्बर 16 -- देवरिया, निज संवाददाता। बीते छ: माह से पथरदेवा कस्बा समेत आधा दर्जन गांव के लोगों की जलापूर्ति बाधित है। सड़क चौड़ीकरण के दौरान जलनिगम की पाइप क्षतिग्रस्त हो गई थी। लोक निर्माण विभाग सड़क खोदकर पाइप बिछाने की अनुमति नहीं दे रहा है। पथरदेवा नगर पंचायत में स्थापित जलनिगम की टंकी से कस्बा समेत भेलीपट्टी, महुआरी, मछैला, सिधावें, धर्मागतपट्टी व कुचयां गांवों को जलापूर्ति होती है। मई माह में सड़क चौड़ीकरण के दौरान जलापूर्ति की पाइप जमीन के अंदर जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गई। तभी से गांवों की जलापूर्ति बंद है। सड़क चौड़ीकरण का काम पूरा होने के बाद जलनिगम विभाग नया पाइप बिछाने की तैयारी में जुटा था। उसने लोक निर्माण विभाग से सड़क को कुछ जगहों पर खोदने की अनुमति मांगी थी, लेकिन विभाग तैयार नहीं हुआ। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का ...