चतरा, अक्टूबर 7 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। इटखोरी निवासी सोनू शर्मा छ: दिनों के बाद भी नही मिल पाया है। परिजन व उनके चाहने वाले इन छ: दिनों में बक्सा, भद्रकाली, हदहदवा नदी, तमासिन व आसपास के इलाके में खाख छानते रहे लेकिन सोनू का कही अता पता नही लगा। इधर छ: दिन बाद भी एनडीआरएफ की टीम नहीं आई, जिससे परिजनों नाराजगी जताई। वैसे सदर एसडीओ जहुर आलम ने एनडीआरफ को पत्र लिखकर जल्द सोनु को खोजने की बात कही है। इधर सोनू के परिजनों ने छ: दिनों से शोक में जैसे तैसे अपनी जिंदगी को काट रहे है। चार दिन गोताखोरो के भी प्रयास विफल रहे। मालूम हो कि 2 अक्टूबर को नगवां स्थित बक्सा चैकडेम के ऊपर से पार करने के कारण सोनु शर्मा नाला में डूब गया था, जिसका पता आज तक नही चल पाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...