देवरिया, अक्टूबर 13 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के देवरिया रामनाथ मोहल्ले में एक सड़क पर छ: दिनों से नाली का पानी भरा हुआ है। नाली के पानी के बीच इस सड़क पर मोहल्ले के लोगों का आना- जाना मुश्किल हो गया है। बच्चे व महिलाएं पानी के बीच से ही आने- जाने को मजबूर हैं। सड़क किनारे नाली निर्माण के लिए पानी को रोक दिया गया है, जिससे परेशानी और भी बढ़ गई है। देवरिया रामनाथ मोहल्ले में मैनादाई पुलिया से देवरिया रामनाथ नगर अंदर होते हुए सीसी रोड को जाने वाली सड़क पर नाली निर्माण का काम चल रहा है। इस सड़क के किनारे बनी नाली 6 अक्तूबर की रात को चोक हो गयी, जिससे सड़क पर नाली का गंदा पानी भर गया। जलनिकासी का प्रबंध न होने के कारण पिछले छ: दिनों से नाली का पानी सड़क पर ही इक्कठा हो रहा है। जिससे आस-पास के लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। रविवार को भी स...