बिजनौर, जून 18 -- थानाक्षेत्र के एक गांव में सोमवार रात बारात की चढ़त के दौरान दुल्हन के भाई द्वारा बग्गी पर बैठे दूल्हे पर बार बार नोट लगाने को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि दूल्हे ने अपने साले को थप्पड़ जड़ दिया, जिसकी जानकारी होने पर गुस्साई दुल्हन ने शादी से ही इनकार कर दिया। मंगलवार को मामले में समझौते के लिए दोनों पक्ष थाने में एकत्र हुए, जहां देर शाम समझौता विफल होने पर दूल्हा समेत सात पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। जानकारी के अनुसार सोमवार को थाना स्योहारा क्षेत्र के गांव ग्राम रसूलपुर सहसपुर में अलोक पुत्र राजे निवासी मगपुरी थाना कांठ, मुरादाबाद बारात लेकर पहुंचा था। बारातियों का खूब स्वागत सत्कार हुआ, रात में गाजे बाजे के साथ बारात की चढ़त शुरू हुई। बताया जाता है कि चढ़त के दौरान बग्घी पर बैठे दूल्हे आलोक पर दुल्हन का भाई बार बार नो...