जमशेदपुर, मई 4 -- पटमदा प्रखंड के जोड़सा गांव स्थित शक्तिश्वर शिव मंदिर परिसर में शनिवार से तीन दिवसीय चड़क मेला की शुरुआत हो गई। जोड़सा सोलोआना कमेटी की ओर से आयोजित मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। मेला कमेटी के सदस्य देवेंद्र कुंभकार व श्यामपद सिंह ने बताया कि शनिवार को दोपहर में पाट भोक्ता कार्यक्रम और शाम को जांगाल कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें दर्जनों युवाओं ने भाग लिया। मन्नत पूरी होने पर कई महिलाओं ने दंडी यात्रा करते हुए शिव मंदिर पहुंचकर बाबा भोलेनाथ की आराधना की। शाम को सैकड़ों व्रती महिलाओं ने पूजा कर परिवार की मंगलकामना की। देररात छऊ नृत्य कार्यक्रम में आसपास के गांवों से हजारों दर्शक शामिल हुए। रविवार को दोपहर में भोक्ता घूरा और शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। वहीं, सोमवार को तेल हल्दिया कार्यक्रम के ...