शाहजहांपुर, दिसम्बर 13 -- शाहजहांपुर। तापमान में लगातार गिरावट से ठंड बढ़ने लगी है। इस कारण अब बच्चों में सर्दी-जुकाम और वायरल बुखार के साथ खांसी की समस्या बढ़ गई है। जिस कारण मेडिकल कॉलेज में बच्चों को चिकित्सक को दिखाने की भीड़ बढ़ने लगी है। मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. रहीम ने बताया कि अधिकांश बच्चें खांसी, बुखार, सर्दी, जुकाम के आ रहे हैं। ठंड में जरा सी लापरवाही बच्चे के लिए घातक भी हो सकती है। ऐसे में बच्चों को गर्म कपड़े पहनाना जरूरी है। नवजात शिशुओं को मां का पहला दूध पिलाते रहें। उन्होंने कहा कि बच्चों को ठंडी हवा, धूल से दूर रखने की जरूरत है। चावल को खाने में परहेज कर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए पौष्टिक आहार नियमित रूप से दिया जाना चाहिए। बच्चों को ठंड में गर्म पानी पिलाने के साथ घरेलू उपाय अदरक का रस, शहद आदि भी ...