मुजफ्फर नगर, सितम्बर 9 -- भारतीय किसान यूनियन ने पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए आठ गाड़ियां राहत सामग्री भेजी है। इस राहत सामग्री में गेहूं,चावल ,दाल ,दवाई, नमक ,आटा, गद्दे, पानी , सिलिंडर चूल्हे, बर्तन ,कम्बल ,बेडशीट ,आलू ,प्याज़ एवं फोल्डिंग आदि शामिल हैं। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने गाड़ियों को हरि झंडी दिखाकर भाकियू नेता गौरव टिकैत के नेतृत्व में रवाना किया। चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि बाढ़ ने कई राज्यों को प्रभावित किया है जीवन अस्त व्यस्त हो गया है । लोग बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए हाथ आगे कर रहे है ये ही सच्ची इंसानियत है । हिमाचल प्रदेश में भी बाढ़ पीड़ितों के लिए एक नई टीम का गठन किया गया है वहां पर भी राहत सामग्री पहुंचाई जाएगी । रसद की गाड़ियों के साथ सहायता के लिए सुरेंद्र टिकैत , अनुराग चौधरी जिल...