मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 31 -- शुक्रवार की दोपहर में सरकुलर रोड स्थित चौधरी छोटूराम सिंह इंटर कॉलेज के बाहर गाड़ी खड़ी करने को लेकर उस समय हंगामा हो गया, जब उप्र के कौशल विकास मंत्री कपिलदेव अग्रवाल की गाड़ी को कालेज गेट से बाहर निकलवाया जा रहा था। कालेज गेट के सामने रालोद नेता अशोक बालियान की गाड़ी खड़ी थी। कालेज के प्राचार्य एवं अन्य स्टाफ से गाड़ी हटाने को कहा तो मौके पर हंगामा शुरू हो गया। मौके पर मौजूद भीड़ ने एक-दूसरे के साथ धक्कामुक्की शुरू कर दी। इस बीच में रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक को बीच बचाव के लिए जाना पड़ा। आरोप है कि रालोद जिलाध्यक्ष से भी कहासुनी व धक्कामुक्की हुई लेकिन उन्होंने इससे इंकार किया है। उधर हंगामा होते देख मंत्री कपिलदेव अपनी गाड़ी में बैठकर निकल गए। सरकुलर रोड स्थित चौधरी छोटूराम इंटर कालेज में सरदार वल्लभ भाई पट...