मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 22 -- मुजफ्फरनगर। सरकूलर रोड स्थित चौधरी चरण सिंह चौक पर भारत रत्न, स्वतंत्रता सेनानी चौधरी चरण सिंह की 123वीं जयंती की पूर्व संध्या पर उनके अनुयायियों द्वारा हवन-यज्ञ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सपा सांसद हरेंद्र मलिक शामिल हुए। इस अवसर पर सांसद हरेंद्र मलिक ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने देश में ग्रामीण समाज और किसानों को राजनीतिक पहचान दिलाने का ऐतिहासिक कार्य किया। किसानों के अधिकारों, सम्मान और सशक्तिकरण के लिए उन्होंने आजीवन संघर्ष किया और किसानों को एक सशक्त वर्ग के रूप में स्थापित किया। उनका जीवन सादगी, ईमानदारी और जनसेवा का प्रतीक रहा। कार्यक्रम में नगर पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने भी चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेकर जनहित में कार्य करना चा...